अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, पैसे नहीं चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया PIA विमान

By: Ankur Fri, 15 Jan 2021 6:29:51

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, पैसे नहीं चुकाने पर मलेशिया ने जब्त किया PIA विमान

पकिस्तान की आर्थिक स्थिति से सभी वाकिफ हैं जिसके चलते उन्हें कई बार बेइज्जती का सामना करना पड़ा हैं। ऐसी ही एक और घटना हुई जिससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान की बेइज्जती हुई। पाकिस्तान को उसके दोस्त मलेशिया ने तगड़ा झटका दिया है। मलेशियाके अधिकारियों ने शुक्रवार को कुआलालंपुर हवाई अड्डे पर पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) के बोइंग-777 विमान को जब्त कर लिया। इस विमान को स्थानीय अदालत के आदेश के बाद जब्त किया गया है। एयरलाइन ने शुक्रवार को कहा कि वह राजनयिक चैनलों के माध्यम से मामले को आगे बढ़ाएगा।

दरअसल, पीआईए ने 2015 में एक वियतनामी कंपनी से बोइंग-777 सहित दो विमान किराए पर लिए थे। पीआईए ने एक बयान में कहा, 'मलेशिया की एक स्थानीय अदालत ने पीआईए के एक विमान को जब्त कर लिया है। इसमें पीआईए और ब्रिटेन की अदालत में लंबित एक अन्य पक्ष के बीच कानूनी विवाद से संबंधित एकतरफा निर्णय लिया गया है।'

हालांकि एयरलाइन ने यह नहीं बताया कि विमान को कहां जब्त किया गया है और न ही उसने अदालती मामले की जानकारी दी। एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि यह स्थिति 'अस्वीकार्य' है और उसने पाकिस्तान की सरकार से इस मामले को राजनयिक माध्यम से आगे बढ़ाने के लिए समर्थन मांगा है।

यात्रियों को निकाला बाहर

पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किस कदर बेइज्जती हो रही है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मलेशिया ने विमान को जब्त करने से पहले सारे यात्रियों को विमान से बाहर निकाल दिया। इसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई। इन विमानों को विभिन्न कंपनियों से समय-समय पर ड्राई लीज पर लिया गया है। जब्त किया गया विमान कराची से मलेशिया पहुंचा था। जानकारी के अनुसार विमान जब्ती के कारण 18 सदस्यीय स्टाफ कुआलालंपुर में फंस गया है। प्रोटोकॉल के अनुसार अब उन्हें 14 दिन क्वारंटीन किया जाएगा।

ये भी पढ़े :

# नेपाल ने भी दी कोविशील्ड को मंजूरी, भारत से की 1.20 करोड़ खुराकों की मांग

# अमेरिका : बाइडन के शपथ से पहले चार लाख के पार पहुंच सकता हैं कोरोना से मौत का आंकड़ा

# नार्वे : फिर खड़े हुए फाइजर वैक्सीन पर सवाल, अब तक हो चुकी 23 लोगों की मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com